नई दिल्ली | देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार शाम तक 35,365 हो गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कुल मामलों में से 25,148 सक्रिय हैं, 9,064 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,152 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे बुरी तरह प्रभावति महाराष्ट्र में 10,498, गुजरात में 4,395 और दिल्ली में 3,515 मामले दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा 459 मौतें हुई हैं।
2,000 से ज्यादा मामले वाले अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश (2,719), राजस्थान (2,584), तमिलनाडु (2,323) और उत्तर प्रदेश (2,281) हैं।
अन्य प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश में 33 मौतों के साथ 1,463 मामले, बिहार में दो मौतों के साथ 426 मामले, हरियाणा में तीन मौतों के साथ 313 मामले, जम्मू-कश्मीर में आठ मौतों के साथ 614 मामले, कर्नाटक में 22 मौतों के साथ 576 मामले और केरल में चार मौतों के साथ 497 मामले सामने आए हैं।
जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 से कम मामले आए हैं उनमें त्रिपुरा, मिजोरम, पुडुचेरी, मणिपुर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख पार कर गई है और अब तक दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में डायबिटीज को बढ़ावा दे रहे हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड: एक्सपर्ट
कॉफी, चाय से कम हो सकता है ल्यूपस रोगियों में दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा : अध्ययन
संडे हो या मंडे बेझिझक खाएं अंडे, विशेषज्ञों की राय, कोलेस्ट्रॉल स्तर बढ़ने का डर ‘बेबुनियाद’