नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्यमंत्री, नई दिल्ली से विधायक और पालिका परिषद के सदस्य श्री अरविंद केजरीवाल ने की जबकि इस बैठक में पालिका परिषद के प्रमुख सदस्यों – नई दिल्ली की सांसद – श्रीमती मीनाक्षी लेखी और दिल्ली केन्ट के विधायक एवं पालिका परिषद सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह कादियान, पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री – धर्मेंद्र और सचिव – श्री बी.एम. मिश्रा ने भी भाग लिया ।
इस बैठक में परिषद के समक्ष रखे गए विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया, जिनमें से निम्नलिखित 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी :-
Ø पालिका परिषद क्षेत्र में विध्युत आपूर्ति हेतु एलटी पैनल और बस डक्टिंग को बदलने के लिए प्रारम्भिक अनुमान ।
Ø पालिका प्रसूति अस्पताल (पीएमएच), लोधी कॉलोनी- नई दिल्ली के लिए जीईएम पोर्टल के माध्यम से निविदा मंगवा कर तीन साल की अवधि के लिए नर्सिंग अर्दली / मल्टीटास्किंग श्रमिकों की आउटसोर्सिंग के लिए एल -1 फर्म को काम देना।
Ø ” पालिका नेट ” के माध्यम से पालिका केंद्र और अन्य 210 दूरस्थ कार्यालयों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों के बीच मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग कनेक्टिविटी से इ-ऑफिस का कार्यान्वयन करना ।
Ø डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित विद्युत भवन कार्यालय परिसर के ब्लॉक-ए,बी और सी के ब्लॉक्स में नया फर्नीचर लगाकर नवीनीकरण और सुधार कार्य करना ।
Ø सहायक वाणिज्य अधिकारी (श्रेणी ‘ए’ पद) के 04 पदों को जिन्हें 02 वर्ष से अधिक समय तक नियमित आधार पर न भरने के कारण समाप्त समझा गया, उनकी पुनस्थापना ।
Ø अधीक्षक अभियंता (विद्युत) की 06 रिक्तियों एवं कार्यपालक अभियंता (विद्युत) के 16 रिक्त पदों की पुनस्थापना जिनको 02 वर्ष से अधिक समय तक नियमित आधार पर न भरने के कारण समाप्त समझा गया था, ।
Ø पालिका परिषद क्षेत्र के लिये विद्युत आपूर्ति हेतु एचटी 11 केवी, 350 एमवीए, सिंगल बस बार, इनडोर, वीसीबी स्विचगियर पैनल बोर्ड के साथ इसके अलग कंट्रोल और रिले पैनल की खरीद।
Ø ग्रिड सबस्टेशन डीटीएल/बीवाईपीएल से 33KV/11kV फीडर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न इलेक्ट्रिक सब स्टेशनों पर एएमआई/एएमआर रीडिंग के लिए एबीटी मीटर की स्थापना के लिए लिए प्रारंभिक अनुमान।
Ø पालिका परिषद क्षेत्र में कॉमन कनेक्शन के एवज में बी.के. दत्त कॉलोनी के प्रत्येक निवास को मीटर्ड पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना ।
Ø बागवानी विभाग के निदेशक (बागवानी), उप निदेशक (बागवानी), सहायक निदेशक (बागवानी) और अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के भर्ती नियमों की अधिसूचना ।
Ø पालिका परिषद में निदेशक (आयुष) के पद का सृजन और नियुक्ति वेतनमान मैट्रिक्स Rs 144200-218200 के अन्तर्गत करना ।
Ø पालिका परिषद के बागवानी विभाग मे निदेशक (बागवानी स्कूल) के पद का सृजन और नियुक्ति 7th केंद्रीय वेतनमान में मैट्रिक्स Rs15600- 39100 ग्रेड पे Rs7600 के अन्तर्गत करना ।
Ø पालिका परिषद के ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों के साथ- साथ आर एम आर और संविदा कर्मचारियों को नई दिल्लीं के नागरिकों को बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनकी सराहनीय , समर्पित और उत्कृष्ट भूमिका के लिए पुरस्कार प्रदान करना ।
Ø कोविड-19 महामारी या किसी अन्य कारण से अगर अभिवावकों में से किसी एक की भी मृत्यु हो जाती है जो नियमित, संविदा या दैनिक वेतन भोगी के रूप में पालिका परिषद में कार्यरत है, उनके बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार