कोरोना वायरस (COVID 19) की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनडीएमसी मार्केट क्षेत्रों में एक सघन अभियान के अंतर्गत कीटाणुशोधन छिड़काव पर गहनता से ध्यान केंद्रित किया जा रहा रहा है । यह अभियान आवासीय क्षेत्र में नियमित रूप से चलाई जा रही स्वच्छता गतिविधियों के अतिरिक्त है।
आज पालिका परिषद क्षेत्र में यशवंत प्लेस, सरोजनी नगर, खन्ना मार्केट, लोधी कॉलोनी मार्केट, खान मार्केट, पंडारा मार्केट, कनॉट प्लेस और शंकर मार्केट जैसे स्थानों पर कंधे पर रखे नल पंप और वाहन पर चढ़े पंपों द्वारा कीटाणुनाशक छिड़काव किया गया ।
सार्वजनिक स्थानों के मदर डेयरी दूध, सफल सब्जी और डीएमएस बूथ, टैक्सी स्टेंड, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक शौचालय इकाइयों, एनडीएमसी भवन इत्यादि के स्थानों पर विशेष ध्यान देकर वहां भी इस प्रकार का छिड़काव करके क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया गया है।
नई दिल्ली क्षेत्र में आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक भवनों को भी बड़े पैमाने इस अभियान में शामिल करके उन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ।जिनमे आवासीय क्षेत्रों के अलावा क्लस्टर क्षेत्रों में भी यह छिड़काव किया गया है ।
इस अभियान में आज कीटाणुशोधन छिड़काव के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में हाइपोक्लोराइट रसायन के साथ बागवानी टैंकरों को भी तैनात किया गया है ।
पालिका परिषद के कूड़ा उठाने वाले वाहनों और ट्रांसफर स्टेशन को भी नियमित स्वच्छताकरण सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
इसके साथ ही पालिका परिषद ने अपने सफाईकर्मियों को दस्ताने और मास्क जैसे पर्याप्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया हुआ हैं।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा , इस महामारी के प्रकोप से निपटने के लिये लागू की गयी इस लॉकडाउन अवधि के दौरान, आने वाले दिनों में यह कीटाणुनाशक छिड़काव का अभियान सघनता के साथ जारी रहेगा।
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल