मुंबई: ‘हैदर’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में नजर आए हिंदी फिल्म अभिनेता नरेंद्र झा का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
अभिनेता के ड्राइवर ने आईएएनएस को बताया कि नरेंद्र महाराष्ट्र के नानेगांव में स्थित अपने फार्महाउस में थे, तभी उन्हें छाती में दर्द हुआ।
ड्राइवर लक्ष्मण सिंह ने कहा, “उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और कल रात (मंगलवार) वह ठीक थे। उन्होंने ठीक से खाया और हमसे बात की..सबकुछ ठीक था। आज तड़के लगभग 4 बजे उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते हम उन्हें पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो गया था।”
दिल्ली में जन्मे और पले बढ़े नरेंद्र ‘मोहनजोदड़ो’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में दिखे। उन्होंने फिल्म नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो’ में प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के साथ काम किया।
उन्होंने नाटक ‘संविधान’ में भी काम किया, जिसमें उन्होंने महोम्मद अली जिन्हा की भूमिका निभाई थी।
नरेंद्र ने सलमान खान अभिनीत ‘रेस 3’ के साथ-साथ अन्य फिल्में भी साइन की थीं।
अभिनेता का विवाह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की सीईओ पंकजा ठाकुर से हुआ था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’