मुंबई : ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आईं अभिनेत्री निधि अग्रवाल ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के निर्देशक श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं।
निधि ने एक बयान में कहा, “मैं श्री सर की अगली फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हूं। वह अद्भुत हैं और मुझे यकीन है कि मुझे उनसे और निर्माता प्रेरणा अरोड़ा (क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट की) से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”
उन्होंने कहा, “इस यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती। मैं इसमें अपना शत प्रतिशत दूंगी।”
इतने कम समय में उनके प्रशंसकों की लंबी फेहरिस्त हो चुकी है और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर जुड़ चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर