मशहूर ब्रांड नोकिया के फोन की अब फिर से वापसी होने वाली है और अगले साल 2017 में इसे लांच भी कर दिया जाएगा। नोकिया अपना पहला एंड्राइड से चलने वाला हैंडसेट अगले साल की शुरुआत में मार्किट में उतारने जा रहा है। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने नोकिया ब्रांड के साथ एक साझेदारी भी की है। इसके तहत फ़िनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल को 10 सालों के लिए नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन, बेसिक फोन और टैबलेट बनाने के वैश्विक अधिकार मिल जायेंगे।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नूम्मेला का कहना है की, ‘हम इसे एक शानदार अवसर के रूप में देखते हैं। नोकिया ब्रांड हमेशा से अपने क्वालिटी और डिजाइन के लिए जाना जाता रहा है। हमारी टीम कस्टमर्स को वही विश्वसनीय नोकिया प्रोडक्ट बना कर देगी।’
नोकिया टेक्नॉलजी के अंतरिम अध्यक्ष ब्रेड रोड्रिग्स ने कहा कि हम नोकिया ब्रांड की वापसी को लेकर दुनिया भर में दिखे उत्साह से अभिभूत हैं। मुझे यकीन है कि नोकिया के करोड़ों प्रशंसक इसके नए उत्पादों को देखने के लिए उत्साहित होंगे।
अब देखना यह है जब नोकिया दोबारा बाजार में आ रहा है तो सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वो सैमसंग, एप्पल और दूसरी कंपनियो को पीछे छोड़ पाता है या नहीं ।
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर