दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मार्च के प्रथम सप्ताह में भागीदारी जन सहयोग समिति एवं इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर्स ( इंडिया ) दिल्ली सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता अभियान के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन महिलाओं के प्रति अत्याचार रोकथाम एवं समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर किया जा रहा है जिसमें देश भर से वाईस चांसलर , यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि प्रोफेसर , अधिवक्ता , सामाजिक कार्यकर्ता एवं , पत्रकार दिल्ली में कानूनी जागरूकता के रचनात्मक प्रयासों की जानकारी से अवगत होंगे , परस्पर विचारों का आदान प्रदान होगा , महिलाओं के ज्वलंत मुद्दों पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन होगा और शाम को कानूनी जागरूकता पुरस्कार वितरण सत्र होगा जिसमें संस्थागत कानूनी जागरूकता पुरस्कार , व्यक्तिगत कानूनी जागरूकता पुरस्कार एवं वीमेन लीडरशिप पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा इसी अवसर पर सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री चल विजयोपहार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी ब्रजेंद्र नाथ सिन्हा रनिंग ट्रॉफी के साथ सुझाव प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
दिन भर के कार्यक्रम में देश के दिग्गज अपनी गरिमामय उपस्थिति देंगे जिनमें प्रमुख है न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय , न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा, न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय, संजीव जैन प्रिंसिपल जज , जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता सदस्य सचिव डीएसएलएसए , अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा सचिव दिल्ली हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज समिति, दीपेंद्र पाठक आईपीएस विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली , रजनीश गुप्ता आईपीएस संयुक्त आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस , सी आर गर्ग आईएएस सचिव ( कला एवं भाषाएँ ) दिल्ली सरकार एवं ए एन सिंह आंचलिक प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने बताया कि संस्थागत पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आठ से अधिक वाईस चांसलर ,मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के निदेशक एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज की प्रिंसिपल की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार