✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पंजाब के मुख्यमंत्री को मिली भ्रष्टाचार हेल्पलाइन पर शिकायत

पंजाब के मुख्यमंत्री को मिली भ्रष्टाचार हेल्पलाइन पर शिकायत

चंडीगढ़| पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें हाल ही में शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर एक शिकायत मिली है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मुझे हमारी भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई हेल्पलाइन पर एक शिकायत मिली है। अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए, रिश्वत मांगने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पंजाब में अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन 9501 200 200 को अब तक लगभग 20,000 शिकायतें मिली हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश के पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए ऑडियो या वीडियो सबूत नहीं है।

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जालंधर में तहसील कार्यालय के एक लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग और राज्य के संयुक्त सचिव सन्नी अहलूवालिया ने मीडिया को बताया कि सरकार लगातार जनहितैषी फैसले ले रही है और मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधायकों को पेंशन के फॉर्मूले में बड़ा बदलाव करते हुए विधायकों की कई पेंशन में कटौती के लिए ‘एक विधायक, एक पेंशन’ का ऐलान किया।”

अहलूवालिया ने कहा कि मान ने विधायकों और मंत्रियों को मिलने वाली पेंशन के फॉर्मूले में बड़ा बदलाव कर ऐतिहासिक फैसला लिया है।

अब एक विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का फैसला प्रशंसनीय है क्योंकि पंजाब के लोग लंबे समय से विधायकों की कई पेंशन बंद करने की मांग कर रहे थे।

अहलूवालिया ने कहा कि इस फैसले से सरकार को पांच साल में करीब 80 करोड़ रुपये की बचत होगी और यह पैसा जनकल्याण पर खर्च किया जाएगा।

–आईएएनएस

About Author