चंडीगढ़ | पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार को एक सहायक उपनिरीक्षक ने लॉकडाउन के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वह कार की बोनट पर आ गया और कार चालक कुछ दूर तक इसी तरह कार चलाता रहा। पुलिस ने इस मामले में कार चालक 20 साल के अमोल महमी और उसके पिता परमिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। काले रंग की अर्टिगा कार परमिंदर कुमार के नाम है।
वीडियो की 90 सेकंड की क्लिप में इस घटना को रिकॉर्ड किया गया था। इसमें सहायक उप निरीक्षक मुलख राज मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।
राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट किया, “पंजाब पुलिस इस तरह के कृत्यों को बिल्कुल बर्दास्त नही करेगी।”
उन्होंने कहा कि अनमोल महमी और उनके पिता पर महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, “जो भी व्यक्ति कर्फ्यू और पुलिस चेक-पॉइंट को तोड़कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, या डॉक्टरों और अन्य अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई करता है उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन