मुंबई| अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने देशभर में लॉकडाउन में दी गई ढील के मद्देनजर मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से घरों से जिम्मेदारी के साथ बाहर निकलने का आग्रह किया। परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बहुत से लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अगर आपके पास खुशकिस्मती से विकल्प है तो घर पर रहें। उनके लिए और अपने लिए और अगर आपको बाहर जाना है, तो कृपया जिम्मेदारी से ऐसा करें।”
अभिनेत्री ने कहा कि अगर आप लोगों से मुलाकात करते हैं तो उस दौरान भी जिम्मेदारी व एहतियात के साथ मिले।
फिल्मों की बात करें तो परिणीति आगामी फिल्मों ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘साइना’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के रीमेक में नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया