मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
परिणीति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक विमान से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “‘केसरी’ के लिए रवाना।”
उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ली गई तस्वीर भी साझा की।
अभिनेत्री ने कुछ देर बाद एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “वाई की मनमोहक खूबसूरती..’केसरी’।”
वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में है।
फिल्मकार करण जौहर द्वारा निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है।
‘केसरी’ 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’