मुंबई: फिल्मकार जे.पी. दत्ता की आगामी फिल्म ‘पलटन’ सात सितंबर को रिलीज होगी।
अभिनेता गुरमीत चौधरी ने बुधवार को ट्वीट किया, “1967। एक सच्ची कहानी जो कभी नहीं कही गई। ‘पलटन’ 7 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।”
फिल्म के पहले लुक में भारतीय और चीनी सैनिक एक-दूसरे पर बंदूकें ताने नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘पलटन’ में अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’