मुंबई: फिल्मकार जे.पी. दत्ता की आगामी फिल्म ‘पलटन’ सात सितंबर को रिलीज होगी।
अभिनेता गुरमीत चौधरी ने बुधवार को ट्वीट किया, “1967। एक सच्ची कहानी जो कभी नहीं कही गई। ‘पलटन’ 7 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।”
फिल्म के पहले लुक में भारतीय और चीनी सैनिक एक-दूसरे पर बंदूकें ताने नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘पलटन’ में अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर