नई दिल्ली -कोलकाता। आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट पश्चिम बंगान के अध्यक्ष मोहम्मद अली जिन्नाह ने राज्य में आगमी विधान सभा चुनाव में फ्रन्ट के 171 उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया सम्मेलन में यह घोषणा करता हुए कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के कदम को रोकने के लिए उठाया गया है।
मोहम्मद अली जिन्नाह ने कहा कि हमने यह निर्णय फ्रंट के राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ एस एम आसिफ की सहमति से लिया है। और वे जल्द ही पश्चिम बंगाल के अपने दौरे में संभावी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी सहमति से आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिन्नाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारी सरकार बेरोजगार शिक्षित महिलाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये सहायता राशि प्रदान करेंगे और किसान को दी जाने वाले सम्मान राशि 6000 रुपये को बढ़ाकर 8000 रुपये कर देंगे। मछुआरों को अपने आधुनिक साजो समान किफायती दरों और आसान किश्तों में प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश और विश्व में पश्चिम बंगाल के बीड़ी कामगारों की बनाई बीड़ी इस्तेमाल की जाती है लेकिन बीड़ी बनाने वाले मजदारों और बीड़ी निर्माताओं की हालत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम इस उद्योग में कार्यरत मजदूरों के लिए विशेष पैकेज जारी करेंगे। और उन्हें साधारण किश्तों पर किफायती आवास देने की व्यवस्था की जाएगी।
जिन्नाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल विधान सभा की शेष सीटों पर माइनोरिटीज फ्रंट अन्य सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद उम्मीदवार घोषित करेगा। हमारा एक ही लक्ष्य है जनता की दुश्मन भाजपा को हराना। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि भाजपा को रोकने के लिए सभी तरह के धर्मनिरपेक्ष व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व संगठन एक बैनर के नीचे चले आएं। ताकि देश पर मंडरा रहे अधिनायकवाद के खतरे को खत्म किया जा सके।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन