कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर वोटिंग शनिवार (10 अप्रैल) को होनी है। तीसरे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति या घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट, कूचबिहार की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा, कोलकाता के छह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी इस दिन मतदान होने हैं, जिनमें बेहाला पूर्व और पश्चिम, कस्बा, मेटियाब्रुज, जाधवपुर और टॉलीगंज शामिल हैं। दक्षिण 24 परगना का हिस्सा होने के बावजूद ये निर्वाचन क्षेत्र कोलकाता के प्रशासनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं।
इस दिन सेवा मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 11,594,950 हैं, जिनमें से 5,882,514 पुरुष और 5,698,218 महिलाएं हैं। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15,940 है,, जिसमें 12,361 मुख्य और 3,579 सहायक बूथ शामिल हैं। 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2,03,927 है, जबकि पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति या शारीरिक रूप से अक्षम) मतदाता 50,523 हैं। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 13,928 है, तीसरे लिंग वर्ग के मतदाता 290 हैं, जबकि विदेशी मतदाताओं की संख्या 34 हैं। सेलेब्रिटीज सहित कुल मिलाकर 50 महिलाएं चौथे चरण में चुनाव लड़ेंगी।
दिलचस्प बात यह है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में इस चरण के चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक कारक बनेंगी। इस जिले के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या उनके पुरूष समकक्षों की तुलना में अधिक है। सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर उत्तर, जाधवपुर, टॉलीगंज, बेहाला उत्तर, बेहाला दक्षिण इन छह सीटों पर महिलाओं की अधिक बढ़त है।
इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है। जाधवपुर निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात सबसे अधिक है। यहां 1,54,239 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुषों की संख्या 1,44,420 है।
किसी भी तरह की हिंसा से बचने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। आयोग ने केंद्रीय बलों की 789 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है – जो अब तक के चुनाव में बलों की सबसे अधिकतम संख्या है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल, प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख
आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में बिहार म्यूजियम का भव्य प्रदर्शन