पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस(coronavirus in pakistan) के कहर से लोग परेशान है। मगर यहां के नेता और मौलवी अब भी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान के एक मौलवी लोगों से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस महामारी से बचना है तो लोग ज्यादा से ज्यादा सोएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व के लोगों को जिंदगी और मौत के बीच जूझने पर मजबूर कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पाकिस्तान की भी हालत खराब है। मगर पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर गंभीर माहौल नहीं दिख रहा है। उसी का नतीजा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पाकिस्तान के मौलवी बेतुका बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तान के एक मौलवी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में मौलवी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारे डॉक्टर हमेशा हमें ज्यादा सोने का सुझाव देते हैं। जितना ज्यादा हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा। यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब हम सोते हैं तो यह सो जाता है, जब हम मरते हैं तो यह मर जाता है।
मौलवी का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मौलवी के बयान के बाद लोग पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों पर भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि मौलवी के बयान से यह साफ है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जो जागरूकता अभियान चल रहे हैं, उनमें बेतुके तर्कों के अलावा कोई चर्चा नहीं हो रही है।
और भी हैं
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई