✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पाकिस्तान ने ‘विचार-विमर्श’ के लिए भारत से अपने उच्चायुक्त को बुलाया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को भारत में अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को ‘विचार-विमर्श के लिए’ बुला लिया। सोहेल को जम्मू एवं कश्मीर में आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े कूटनीतिक तनाव के बीच बुलाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हुए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, “हमने भारत में हमारे उच्चायुक्त को विचार-विमर्श के लिए बुलाया है। वह आज सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गए।”

14 फरवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समíथत जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी।

शुक्रवार को नई दिल्ली ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब किया था और हमले पर ‘बेहद कड़ी प्रतिक्रिया’ दी थी और कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया था।

विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान जेईएम के खिलाफ तुरंत व प्रमाण योग्य कार्रवाई करे। इसके साथ ही पाकिस्तान से उसकी सरजमीं से संचालित आतंकवाद व उससे जुड़े व्यक्तियों व समूहों पर तुरंत रोक लगाने को भी कहा गया।

भारत ने पाकिस्तान से सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा भी वापस ले लिया है और इस्लामाबाद से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है।

–आईएएनएस

About Author