✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पायल घोष ने यौन शोषण मामले में गृह राज्य मंत्री से की मुलाकात

Payal Ghosh meets MoS Home about sexual assault case

पायल घोष ने यौन शोषण मामले में गृह राज्य मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली| फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने बुधवार को राजधानी के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचकर गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी से मुलाकात की।

रेड्डी के साथ 20 मिनट की मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा कि वह जल्द से जल्द न्याय पाने के लिए आईं थी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग भी करेंगी।

पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले पर संज्ञान ले चुका है और आयोग ने घोष को औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।

घोष ने ट्वीट कर कहा, “गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री श्री जी.कृष्ण रेड्डी से मुलाकात में इस मुद्दे पर अच्छी बातचीत हुई। ”

रेड्डी से मिलने से पहले अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा था, “मैं अधिकारियों से मिलने के लिए गृह मंत्रालय जा रही हूं। यह लड़ाई आखिर तक जारी रहेगी और कोई भी फर्जी एजेंडा इसे नहीं रोक सकता।”

बता दें कि 20 सितंबर को पायल घोष ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था। इसके बाद 1 अक्टूबर को वर्सोवा पुलिस ने कश्यप से कथित यौन शोषण मामले में पूछताछ की थी।

घोष ने धमकी दी थी कि अगर पूरे मामले को मुंबई पुलिस ने निष्पक्षता से नहीं देखा तो वह भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कथित तौर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। उत्पीड़न के आरोप में एक शिकायत मुंबई पुलिस में और दूसरी शिकायत एनसीबी में की थी। इसमें उन्होंने कश्यप के ड्रग एंगल से जुड़े होने की जांच करने के लिए कहा था।

–आईएएनएस

About Author