दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो का पार्किं ग शुल्क बढ़ाने के फैसले से मेट्रो खत्म हो जाएगी और प्रदूषण बढ़ेगा।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “पहले किराये में इजाफा किया गया और अब पार्किं ग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इन कदमों से दिल्ली मेट्रो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी और सड़कों पर भीड़ होने से प्रदूषण बढ़ेगा।” उन्होंने फैसले को दुखद बताया।
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पार्किं ग शुल्क में इजाफा किए जाने के फैसले की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “मेट्रो के पार्किं ग शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले किराये में 100 फीसदी का इजाफा किया गया। ईश्वर जानें कि दिल्ली मेट्रो को कौन सलाह दे रहा है।”
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन 1995 में केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार की समान भागीदारी में किया गया था।
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’