नई दिल्ली | बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही हुई है। जिसके बाद बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इन दोनों राज्यों का दौरा कर हवाई सर्वे से नुकसान का आंकलन करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से राज्य का दौरा करने की मांग की थी। जिसके बाद पीएमओ सूत्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रवार को दौरे की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े 10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। फिर वहां से वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेशल हेलीकाप्टर में सवार होकर नार्थ 24 और साउथ 24 परगना जिलों का एरियल सर्वे कर नुकसान का जायजा लेंगे।”
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे। जहां वह दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ राज्य में चक्रवाती अम्फान तूफान से हुई तबाही का हवाई सर्वे करेंगे।
बता दें कि अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक राज्य में तूफान से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से राज्य का दौरा करने की मांग की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल का दौरा तय हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव