नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई।
केजरीवाल की टिप्पणी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें यह आरोप लगाया था कि पीडब्ल्यूडी ने बिना कोई काम किए सड़कों और नालियों के रखरखाव से संबंधित एक बिल पास कर दिया।
समाचार पोर्टल ने हिंदी समाचार चैनल आज तक के हवाले से कहा था कि उसके पास कथित धांधली से संबंधित सभी दस्तावेज हैं।
केजरीवाल ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “कृपया सभी दस्तावेज भेज दीजिए। मैं उनकी तत्काल जांच करवाऊंगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान