मॉस्को| रूसी संसद के ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल ने 2024 से शुरू होने वाले 2 और कार्यकालों के लिए व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति बनने का मौका देने वाला एक विधेयक पारित किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विधेयक को संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने एक हफ्ते पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन भी इस कानून पर हस्ताक्षर कर देंगे। चुनाव को लेकर बनाए गए कानून का ड्राफ्ट जुलाई 2020 में किए गए राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह में अपनाए गए संवैधानिक संशोधनों का अनुसरण करके बनाया गया था।
206 संवैधानिक संशोधनों में से एक के तहत पद पर विराजमान देश का प्रमुख बिना पिछली शर्तो का पालन किए 2 बार और राष्ट्रपति पद ले सकता है। बुधवार को ऊपरी सदन द्वारा संशोधन को मंजूरी देने के बाद पुतिन को 2024 में फिर से अपना राष्ट्रपति पद शुरू करने और फिर 2036 तक 2 और कार्यकाल पाने की सुविधा मिल गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम