नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक महीने से ज्यादा समय तक जारी कटौती का सिलसिला थमने के बाद फिर वृद्धि हुई है। देश के चार प्रमुख महानगरों में गुरुवार को एक महीने में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि बुधवार को 75.55 रुपये प्रति लीटर था।
वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 78.39 रुपये प्रति लीटर, 83.10 रुपये प्रति लीटर और 78.57 रुपये प्रति लीटर था। एक दिन पहले तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.23 रुपये प्रति लीटर, 82.94 रुपये प्रति लीटर और 78.40 रुपये प्रति लीटर थीं।
पिछले 36 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। जबकि उससे पहले पेट्रोल की कीमतों में महज 16 दिनों में चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल गुरुवार को क्रमश: 67.50 रुपये प्रति लीटर, 70.05 रुपये प्रति लीटर, 71.62 रुपये प्रति लीटर और 71.24 रुपये प्रति लीटर था। एक दिन पहले चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.38 रुपये, 69.93 रुपये, 71.49 रुपये और 71.12 रुपये प्रति लीटर थीं।
पिछले करीब एक महीने में डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद वृद्धि हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया