नई दिल्ली: पोट्रेनिक्स का रि-राइटेबल एलसीडी पैड रफपैड 10 डूडल बोर्ड की तरह काम करेगा। बच्चे नोट्स बनाने के साथ ही इस पर राइटिंग की प्रैक्टिस या मैथ्स प्रैक्टिस आदि कर सकते हैं। रफपैड 10 की कीमत 1,999 रुपये है।
ये नया रफपैड नॉन-रेडिएटिव 10 इंच के प्रेशर सेंसेटिव एलसीडी राइटिंग सरफेस के साथ है जोकि बच्चों की आंखों के लिए सुरक्षित है। यानी इसे बच्चे भी नोट्स के लिए आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। यह स्टायलस के साथ है जिसका लिखने के लिए पेन की तरह प्रयोग किया जा सकता है, जिससे यूजर इसे लिस्ट, नोट्स या नोटिस बना सकते हैं।
वहीं बच्चे चाहें तो इसे डूडल बोर्ड की तरह प्रयोग कर सकते हैं, जिस पर वे राइटिंग की प्रैक्टिस या मैथ्स प्रैक्टिस कर सकते हैं।
लिखने के अलावा स्टायलस का प्रयोग लिखा गया मिटाने के लिए और नोट्स व तस्वीरों को हाइलाइट करने के लिए भी किया जा सकता है।
बता दें कि हैंड राइटिंग को इस पर बेहतर बनाने के लिए कंपनी का दावा है कि इसमें हार्ड कैलीग्राफी इफैक्ट दिया गया है। वहीं पैड पर लिखे कंटेट को यूजर चाहें तो आसानी से एक सिंगल टैप द्वारा इरेज बटन से भी मिटा सकते हैं। इसमें गलती से किसी कारण मिट जाने के लिए भी एक खास इंटेलीजेंट लॉक की दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर