एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। प्रगति मैदान में लगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की तारीख आगे बढ़ रही है उसके साथ मेले में आने वाले दर्शकों की भीड़ में भी बढ़ती जा रही है।
इस बार दर्शकों की आवक 60 हजार रखी गयी है। इसका कारण प्रगति मैदान में निर्माण कार्य बताया जा रहा है। जिस कारण सीमित जगह पर ही मेला लगा है।
हाॅल नम्बर 11 स्टाॅल नम्बर 12 एच डीर्माक हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड के विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर के उत्पाद लगे हैं, कम्पनी जनरल मैनेजर श्री रजनीश झा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्री झा जी ने कहा कि पिछले कई सालों से हम मेले मे भाग ले रहे है और इस बार डाइबिटीज पेशेंट के लिए डीमार्क डायबा प्लस लेकर आए जिसको पेशेंट रेगुलर इस्तेमाल करता है तो सौ प्रतिशत आराम मिलेगा और खास बात यह है कि यह दवा प्योर आर्युवेदिक होने के कारण इसका कोई नुकसान भी नही है और ये शुगर पेशेंट के लिए राम बांण साबित हो रहा है।
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?