गुरुग्राम| रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को एक सात वर्षीय छात्र का शव मिलने के 10 दिनों बाद सोमवार को स्कूल को दोबारा खोल दिया गया है।
हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधन को निलंबित करने और गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को नए व्यवस्थापक के तौर पर नियुक्त करने के बाद स्कूल को दोबारा खोला गया है।
किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित इस स्कूल परिसर में मीडिया के घुसने पर भी रोक लगा दी गई है।
सरकार ने कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
प्रद्युम्न को उसके पिता स्कूल छोड़कर आए थे, जिसके एक घंटे के भीतर ही प्रद्युम्न स्कूल के शौचालय में खून से लथपथ मृत पाया गया था।
प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्रा ठाकुर ने सर्वोच्च अदालत से अपने बेटे की हत्या के मामले की सीबीआई जांच पूरी होने तक स्कूल को बंद रखे का निर्देश देने की मांग की थी।
उन्होंने स्कूल के दोबारा खुलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल