मुंबई| रंगमंच, टीवी और फिल्म से जुड़े जाने-माने अभिनेता टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात यहां उनके आवास में निधन हो गया। वह चौथी श्रेणी के स्किन कैंसर से जूझ रहे थे टॉम को मुंबई के एक अस्पताल में सितंबर की शुरुआत में भर्ती कराया गया था।
टॉम के प्रबंधक इस्माइल अंसारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें गुरुवार को घर लाया गया था और शुक्रवार रात उन्होंने यहां अपनी अंतिम सांस ली।
इससे पहले टॉम के बेटे जेमी ने आईएएनएस को बताया था कि अभिनेता स्क्वेमस सेल कारसिनोमा (एक प्रकार के त्वचा के कैंसर) से जूझ रहे थे।
अमेरिकी मूल के अभिनेता टॉम ने टीवी शो ‘भारत एक खोज’, ‘जबान संभालके’, ‘बेताल पच्चीसी’ में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
उन्होंने रंगमंच पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने के अलावा कई महत्वपूर्ण फिल्मों जैसे ‘गांधी’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘क्रांति’, ‘आशिकी’, ‘परिंदा’ में मुख्य भूमिका निभाई।
भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़