मुंबई| अभिनेता फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।
‘ओम जय जगदीश’, ‘नो एंट्री’, ‘हे बेबी’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके फरदीन ने शनिवार को ट्विटर पर अपने बच्चे की खबर साझा की।
We are overjoyed to announce the birth of our son Azarius Fardeen Khan who was born on the 11th of August 2017.
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) August 12, 2017
फरदीन ने ट्विटर पर लिखा, “हम अपने बेटे एजेरियस के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। उसका जन्म 11 अगस्त को हुआ।”
दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन ने वर्ष 2005 में अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है।
उन्होंने अपनी दूसरी संतान बेटे का नाम एजेरियस फरदीन खान रखा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी