बेंगलुरु | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे अनधिकृत खबरों पर भरोसा न करें, झूठी खबर फैलाना एक दंडनीय अपराध है। येदियुरप्पा ने बापू के तीन बंदरों की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट किया, “झूठी खबर फैलाना दंडनीय अपराध है। अनधिकृत खबरों पर भरोसा न करें।”
पोस्टर में ये तीन बंदर लोगों को फर्जी खबर नहीं देखने, फर्जी खबरों को नहीं सुनने और फर्जी खबर नहीं बोलने की हिदायत देते नजर आते हैं।
येदियुरप्पा ने प्रामाणिक जानकारी के लिए लोगों को कर्नाटक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, “सभी जानकारी के लिए, सरकार द्वारा जारी परिपत्र, सटीक आंकड़े और हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए कृपया राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल