मुंबई: फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता का आनंद ले रहीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा है कि फिल्म उद्योग ने उन्हें अब अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।
नुसरत ने एक बयान में कहा, “उद्योग ने पहले ही मुझे अलग तरह से देखना शुरू कर दिया है। और यह फर्क मुझ पर विश्वास को लेकर है। मुझे महसूस हो रहा है कि लोग मेरे ऊपर विश्वास कर रहे हैं।”
अपनी सफलता पर ‘प्यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री ने कहा, “मैं सब कुछ करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि काश एक दिन में 48 घंटे और एक सप्ताह में 14 दिन होते।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च