संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ 25 जनवरी को ‘पद्मावत’ के रूप में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने आईएएनएस को बताया कि फिल्म ‘पद्मावत’ को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा।
‘पद्मावती’ पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना ने दावा किया कि इस फिल्म में राजपूत समुदाय से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों को सही नहीं, बल्कि गलत रूप में दिखाया गया है।
‘पद्मावती’ के खिलाफ आंदोलन में करणी सेना का साथ गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव तक देश में सत्तारूढ़ भाजपा ने भी दिया था। भाजपा का हालांकि दावा है कि वह जाति की राजनीति नहीं करती।
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे