कोलकाता| देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग होगी। सीतलकुची की घटना के बाद चुनाव आयोग बेहद सतर्क है, जहां केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे इसलिए पांचवें दौर के चुनाव के लिए भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शनिवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, नदिया, पूर्वी बर्दवान और उत्तर 24 परगना सहित छह जिलों के कुल 45 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस दिन उत्तर 24 परगना में 16 निर्वाचन क्षेत्रों, पूर्वी बर्दवान और नदिया में 8—8 निर्वाचन क्षेत्रों, जलपाईगुड़ी में 7 निर्वाचन क्षेत्रों, दार्जिलिंग में 5 और कालिम्पोंग में 5 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 319 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला किया जाएगा।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में सेवा मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 1,13,73,307 है, जिनमें से 57,35,766 पुरुष और 56,11,354 महिलाए हैं। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15,789 है, जिसमें 12,263 मुख्य और 3,526 सहायक बूथ शामिल हैं। 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,79,634 है, जबकि 60,198 पीडब्ल्यूडी (शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति) मतदाता हैं। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 2,5963 है, तीसरे लिंग के मतदाता 290 हैं, जबकि विदेशी मतदाता 133 हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन