जम्म (आईएएनएस)| जम्मू से 100 किलोमीटर दूर अखनूर की एक महिला ने जम्मू के एक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को आए 17 पॉजिटिव मामलों में यह महिला शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि नवजात शिशु स्वस्थ है।
जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 मामलों में तेजी दिखी है, और कुल मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 224 हो गई।
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शनिवार को ट्वीट किया, “जम्मू एवं कश्मीर में 17 मामले सामने आए हैं। इसमें पांच जम्मू संभाग से और 12 कश्मीर से हैं। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 224 है।”
केंद्र शासित प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 214 हैं, जिसमें से 174 कश्मीर घाटी से और 40 जम्मू क्षेत्र से हैं।
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान