विजय गौड़
नई दिल्ली:राष्ट्रीय विधिक सेवाएँ प्राधिकरण एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में दक्षिणी जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण, प्रोजेक्ट “स्पर्श की की देखभाल एवं कोमल हृदय की रक्षा पर बातचीत” केकड़ी के अंतर्गत सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर विद्यालय क़ुतुब महरौली नई दिल्ली के छात्रों के संग अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श पर चर्चा की गयी इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए न्यायाधीश सुशांत चंगोतरा विशेष सचिव, दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिल्ली ने कहा कि बच्चों को बाल यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए उन्हें गुड टच एवं बैड टच के प्रति जागरूक रहना चाहिए यदि किसी बच्चे को लगे कि कोई परिचित अथवा रिश्तेदार बुरी नियत से उन्हें छू रहा है तो तुरंत यह जानकारी अपने माता पिता और टीचर को बताये क्योकि उनके द्वारा में भी नजरअंदाज करना , बैड टच करने वाले का दुस्साहस को बढ़ाता हैं और आने वाले कल में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है उन्होंने बच्चो के कहा की वे ऐसी जानकारी मित्रों , माता पिता एवं शिक्षकों से साँझा करने में न हिचके न्यायाधीश सुशांत ने बच्चों को जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता के विषय पर भी प्रकाश डाला
इस अवसर पर दक्षिण जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अनिमेष कुमार ने भी बच्चों से बातचीत की कार्यक्रम संयोजन में अमित तंवर अधीक्षक दक्षिण जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की उल्लेखनीय भूमिका रही तथा आयोजन न्यायाधीश अनिमेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती