✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली| बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के अनुसार, सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि “आपदा में अवसर ढूंढने वाली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को आपदा में डाल दिया है। एक तरफ अर्थव्यवस्था चरमरा रही है दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। भाजपा जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल की 5 रुपए की वृद्धि पर सड़कों पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी, पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो सब मौन हैं।”

New Delhi: Indian Youth Congress (IYC) protest against price hike on petrol at petroleum ministry shastri bhawan in New Delhi on Saturday June 05, 2021,(Photo: Wasim Sarvar/IANS)

“आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए के पार, डीजल 90 रुपए के पार हो गया है, कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शर्मनाक बात यह है की इस तरह की खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मोदी सरकार ने आम आदमी के बजट में ऐसी सेंध लगा दी है, जिससे वह जूझ पाने में असमर्थ है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल, डीजल के दामों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।”

पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं कर्यकर्ताओं ने कहा कि, “नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है।”

–आईएएनएस

About Author