✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा ने हार स्वीकारी, कहा – हिम्मत नहीं हारी

 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने हार स्वीकार करते हुए यह भी कहा है कि उन्होंने अभी हिम्मत नहीं हारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा की पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, “दोस्तों, हां, हम चुनाव हार गए। मगर ध्यान रहे, बस चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं!”

उल्लेखनीय है कि रालोसपा ने इस चुनाव में कई अन्य पार्टियों के साथ मिलकर ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट का गठन किया था और चुनाव मैदान में उतरे थे।

इस गठबंधन में रालोसपा के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक और जनतांत्रिक पार्टी (समाजवादी) शामिल हैं। एआईएमआईएम ने हालांकि मतगणना में चार सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली है।

उल्लेखनीय है कि रालोसपा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल था, लेकिन चुनाव के दौरान वह महागठबंधन से अलग हो गया था।

–आईएएनएस

About Author