पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि बिहार में हर घर को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने बिजली की स्थिति में सुधार करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे तो वह अगले चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे।
गांधी मैदान में अपने संबोधन में नीतीष ने कहा, “अब राज्य में हर घर को बिजली दी गई है। हमने लोगों से किए गए वादे को पूरा कर लिया है।”
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है। सरकार ने सभी घरों में नल का पानी और बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू कर दिया है।
नीतीश ने कहा, “हम न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चमोली में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन ने ली 8 लोगों की जान, बचाव अभियान समाप्त
मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं- जीते जी कोई नहीं बनेगा बसपा का उत्तराधिकारी
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की