पटना | कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गांव तक भेजने का कार्य जारी है। इसी के तहत फंसे लोगों को लेकर जयपुर से चली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दोपहर पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सवार थे। दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इन सभी को पास के ही एक स्कूल परिसर में ले जाया गया, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। जांच के बाद मजदूर अपने-अपने जिलों के लिए रवाना कर दिए गए।
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सभी लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। जहां से इनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद बसों के माध्यम से संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है।
इधर, वापस लौटे विभिन्न जिलों के रहने वाले मजदूरों के अपने राज्य में पहुंचने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। ये सभी लोग जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि यहां स्कैनिंग के बाद बसों के जरिये उनके घर भेजा जा रहा है। वहां जाने के बाद उन्हें वहां बनाये गये जांच केंद्रों पर ले जाकर इनकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्तर पर प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव