खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक और पुलिस वाहन के बीच हुई टक्कर में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, “राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 स्थित बन्धु पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्पेशल पुलिस वैन को सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में एएसआई घुरा राम यादव (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।”
पसराहा के थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया, “एएसआई भोजपुर जिले के नाथमल गांव के रहने वाला थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग नौगछिया पुलिस लाइन में कार्यरत हैं और पटना से खगड़िया होते हुए वापस लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।”
उन्होंने बताया, “पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को इलाज के लिए नौगछिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था का मजाक बना हुआ है’, तिलक नगर में मासूम से बलात्कार पर बोले मनीष सिसोदिया