नई दिल्ली: दिल्ली में हुए जलभराव से डूबने पर उत्तराखंड के कुंदन सिंह की हुई मौत के बाद परिवार को दस लाख की आर्थिक मदद मिली है। यह मदद बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर हुई। उप राज्यपाल(एलजी) अनिल बैजल ने तत्काल कार्रवाई करते 10 लाख रुपये का चेक तैयार कराया है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन, पीड़ित परिवार के घर जाकर चेक देगा। ताकि, कुंदन की गरीब विधवा पत्नी और दो बेटियों को दिल्ली आने की परेशानी न उठानी पड़े। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने चेक के बारे में भाजपा सांसद अनिल बलूनी को फोन कर जानकारी दी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नौताश निवासी कुंदन सिंह, दिल्ली में मालवाहक वाहन ‘छोटा हाथी’ चलाकर जीविका चलाते थे। रविवार की सुबह नई दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज पर हुए भारी जलभराव के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई थी। गरीब परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की इस मौत की खबर सुनने पर उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से फोन पर बात की। इसके बाद अनिल बलूनी ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में गरीब परिवार की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया।
उनकी पहल पर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने तत्काल कार्रवाई शुरू कराई। नतीजा रहा कि मृतक कुंदन के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 10 लाख रुपये का चेक तैयार हो गया। अनिल बलूनी के सुझाव पर अब यह चेक पिथौरागढ़ जिला प्रशासन कुंदन की विधवा पत्नी को घर जाकर देगा। वजह कि परिवार दिल्ली आकर चेक लेने की स्थिति में नहीं है। 56 वर्षीय कुंदन सिंह के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी और 24 तथा 12 वर्ष की दो पुत्रियां हैं। पूरे परिवार का भार कुंदन सिंह के ही कंधों पर था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार