ग्लासगो (स्कॉटलैंड)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी. साई. प्रणीत ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बुधवार को जहां एक ओर महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में सायना ने स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट को मात दी, वहीं पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणीत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को हराया।
सायना ने सबरीना के खिलाफ खेला गया मैच 33 मिनट के भीतर बड़ी आसानी से 21-11, 21-12 से जीत लिया।
सायना को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने दूसरे दौर से सीधे टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की है।
प्रणीत के लिए हालांकि, गिनटिंग के खिलाफ मिली जीत आसान नहीं रही। उन्होंने एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में संघर्ष करते हुए 14-21, 21-18, 21-19 से जीत हासिल की।
दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया तीसरा गेम बेहद रोमांचक रहा। तीसरे निर्णायक गेम में प्रणीत ने 12-18 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ अंक अर्जित किए और एकमात्र अंक गंवाते हुए 21-19 से गेम जीत मैच अपने नाम कर लिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप