बेंगलुरु| कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद बासवराज बोम्मई ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बोम्मई ने राजभवन में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जहां उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे।
इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कर्नाटक में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेंगे।
उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था को नष्ट किए बिना लोगों का कल्याण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हम एक विपक्षी दल के रूप में कुशलता से काम करेंगे।”
उन्होंने कहा, “पिछली बार हमने 104 सीटें जीती थीं। इस बार वोट प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद सीटें कम हुई हैं।”
उन्होंने कहा, “हार तो हार है। आत्मविश्लेषण किया जाएगा और गलतियों को सुधारा जाएगा।”
बोम्मई ने कहा, “हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। हम सिर्फ चुनाव के लिए काम नहीं करेंगे। हम राष्ट्र निर्माण के लिए काम करते हैं। लोकसभा चुनाव अगले आठ से 10 महीनों में आएंगे। हम पार्टी का निर्माण करेंगे। इस परिणाम का लोकसभा चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव