नई दिल्ली| सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेम-ब्ल्यू व्हेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इस सम्बंध में केंद्र से प्रतिक्रिया मांगी है। ब्ल्यू व्हेल गेम को लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर व न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सरकार से मामले पर प्रतिक्रिया मांगी है और याचिकाकर्ता वकील सी.आर. जया सुकिन को अपनी याचिका की एक प्रति अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को देने को कहा है।
याचिकाकर्ता ने मांग की है कि ब्ल्यू व्हेल गेम के घातक परिणामों के बारे में जागरुकता पैदा की जानी चाहिए।
रूस के पूर्व सजायाफ्ता द्वारा बनाए गए ब्ल्यू व्हेल गेम चैलेंज में कथित तौर पर खिलाड़ियों को 50 दिनों की अवधि के लिए कई साहसी, आत्म विनाशकारी कार्यो के लिए उकसाया जाता है व अंतिम चुनौती में खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए कहा जाता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव