नई दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोविड मामलों के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है। एक मई के बाद यह पांचवीं बार है जब भारत के नए कोविड मामलों ने चार लाख का आंकड़ा पार किया है। शुक्रवार को, भारत ने सबसे अधिक 4,14,188 मामले दर्ज किए थे।
पिछले 17 दिनों में भारत की दैनिक कोविड टैली में तीन लाख से अधिक मामले आए हैं और पिछले 11 दिनों में 3,000 से अधिक हताहतों की संख्या दर्ज की गई है।
भारत में अब कोविड 19 के 37,36,648 सक्रिय मामले और 2,42,362 मौतों के साथ कपल टैली 2,22,96,414 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,86,444 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 1,83,17,404 लोग अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 20,23,532 लोगों को टीका लगाए जाने के साथ ही देश में अब तक कुल 16,94,39,663 लोगों को टीका लगाया गया है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, कोविड 19 के लिए 30,22,75,471 नमूनों का परीक्षण 8 मई तक किया गया है। इनमें से 18,65,428 नमूनों का शनिवार को परीक्षण किया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब