शियामेन (चीन)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन और भारत के बीच स्वस्थ एवं स्थाई द्विपक्षीय संबंध लोगों के मौलिक हितों के अनुरूप हैं।
उन्होंने नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा, “चीन राजनीतिक आपसी विश्वास में सुधार, आपसी लाभप्रद सहयोग को बढ़ाने और सही मार्ग पर चीन, भारत संबंधों को ले जाने के लिए शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर काम करने का इच्छुक है।”
मोदी और शी की यह मुलाकात डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच बीते दो महीने से चल रहा गतिरोध के खत्म होने के बाद हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा मुद्दे पर भी चर्चा की।
मोदी ने बैठक की शुरुआत में चीन में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शी को बधाई दी।
शी ने मोदी को बताया, “दोनों देशों के स्वस्थ और स्थाई द्विपक्षीय संबंध मौलिक हितों के अनुरूप है।”
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मोदी और शी के बीच रचनात्मक बैठक हुई।
इससे पहले मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी मुलाकात की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल