नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि भारत अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
जेटली ने केंद्रीय बजट 2018-19 को पेश करने के दौरान कहा, “हम अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं और हम जल्द ही आठ फीसदी से ज्यादा विकास दर हासिल करने के पथ पर हैं।”
जेटली ने कहा, “हमारी सरकार व्यापार करने को आसान बनाने के साथ ही गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों के लिए जीवनयापन आसान करने पर ध्यान दे रही है।”
जेटली ने कहा, “हमें 2017-18 की दूसरी छमाही में विकास दर 7.2 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव