✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Congress leader Rahul Gandhi addresses a press conference at AICC Headquarters in New Delhi on Saturday, December 31, 2022. (Photo:IANS/Anupam Gautam)

भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर नहीं हो सकती: राहुल गांधी

नई दिल्ली| अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। सरकार चाहती है कि मैं भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर करू। मुझसे कहा जाता है कि आपका प्रोटोकोल है, आप हमें तंग मत करो। अब बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठ कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलो। अब यह तो मेरे लिए अस्वीकार्य है। आप लोग मुझे समझाइए भारत जोड़ो यात्रा में बुलेट प्रूफ गाड़ी में कैसे बैठ सकता हूं। जब बीजेपी के सीनियर नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो फिर कोई चिट्ठी उन्हें नहीं जाती है। बीजेपी के नेताओं ने रोड शो किए हैं, खुली जीप में भी गए हैं। यह उनके ही प्रोटोकॉल के खिलाफ है और यह सरकार के लोग मुझे लिखती है कि मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर नहीं आना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि तो उनके लिए प्रोटोकॉल अलग और मेरे लिए प्रोटोकॉल अलग होगा। सारे सीआरपीएफ के सीनियर लोग जानते हैं कि मेरी सुरक्षा के लिए क्या करना है। अब भारत जोड़ो यात्रा में मैं पैदल चल रहा हूं, तो मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा कैसे कर सकता हूं। बीजेपी वाले लोग शायद केस बना रहे हैं कि राहुल गांधी प्रोटोकॉल तोड़ता रहता है। आपको केस बनाना है आप केस बनाइए।

–आईएएनएस

 

About Author