संयुक्त राष्ट्र| संयक्त राष्ट्र के अनुसार बुधवार को गाजा, वेस्ट बैंक और इजराइल में संघर्ष के कारण 256 लोग मारे गए, जिनमें 69 बच्चे और एक इजरायली सैनिक शामिल हैं। वहीं हजारों लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि गाजा में 63 बच्चों सहित 219 फिलिस्तीनी मारे गए। वेस्ट बैंक में चार बच्चों सहित 25 फिलीस्तीनी लोगों की मौत हुई। वहीं इजरायली सूत्रों ने बताया कि दो बच्चों और एक सैनिक सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग घायल हुए हैं।
संघर्ष में गाजा में छह अस्पतालों और नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ध्वस्त कर दिया है। पास के हवाई हमले से हुई क्षति ने गाजा केंद्रीय प्रयोगशाला में कोविड19 परीक्षण को रोक दिया, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण एक गैर सरकारी संगठन अस्पताल ने काम करना बंद कर दिया है।
ओसीएचए ने कहा कि फीडर लाइन खराब होने के कारण गाजा में बिजली औसतन दिन में तीन से चार घंटे तक ही आती है।
विश्व खाद्य कार्यक्रम ने सोमवार तक गाजा में 74, 000 लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाउचर देने की सूचना दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा