नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में 50वीं बार देशवासियों को संबोधित किया। मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “इस कार्यक्रम में आवाज मेरी होती है लेकिन भावनाएं देशवासियों की होती हैं। रेडियो जन-जन से जुड़ा हुआ है। रेडियो की बहुत बड़ी ताकत है। इसलिए इसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। यही वजह रही कि मैंने लोगों से सीधे संवाद के लिए रेडियो का चयन किया।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अपनी 50वीं मन की बात का आरम्भ, 3 अक्टूबर, 2014 के दिन शुरू हुई मन की बात की यात्रा का स्मरण करते हुए की. #MannKiBaat pic.twitter.com/y0ihAn2dau
— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) November 25, 2018
उन्होने कहा, “मन की बात से देश में बड़े पैमाने पर जनांदोलनों को बढ़ावा मिला है। मन की बात ने समाज में सकारात्मकता की भावना बढ़ाई है।
एक श्रोता के इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के सवाल पर मोदी ने कहा, “जब मैंने मन की बात शुरू की थी, तब मैंने सोच लिया था कि ना इसमें राजनीति हो, न सरकार की वाहवाही हो। ना मोदी हो। मेरे इस संकल्प को निभाने के लिए सबसे बड़ा संबल आप सबसे मिला। मैंने कभी इस मंच का राजनीतिकरण नहीं होने दिया। हर मन की बात से पहले आने वाले पत्रों, ऑनलाइन कमेंट, फोन कॉल में श्रोताओं की ओर से साफ होता है। मोदी आएगा, चला जाएगा लेकिन यह देश अटल रहेगा। हमारी संस्कृति अमर रहेगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा