मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आम आदमी के तौर पर एंट्री करने वाले नोएडा के मनवीर गुर्जर ने रविवार को शो जीत लिया।
मनवीर ने शो जीतने के बाद आईएएनएस को बताया, “मैंने यह शो जीतने की कल्पना नहीं की थी क्योंकि बहुत सारे सेलेब्रिटी और प्रभावशाली लोग थे। मेरी रणनीति शो में किसी से प्रभावित होने की नहीं रही और मैंने शो में अपनी खुद की छवि बनाई। यह मेरी ईमानदारी की वजह से हो सके और मैंने अपनी वास्तविकता लोगों के सामने पेश की।”
मनवीर को शो जीतने पर ईमान के तौर पर 40 लाख रुपये की धनराशि और ट्राफी दी गई।
बानी जे फर्स्ट रनरअप जबकि लोपामुद्रा राउत सेकंड रनरअप रही जबकि इससे पहले ही शो जीतने के प्रबल दावेदार माने जाने वालों में से एक मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये की धनराशि लेकर शो जीतने का फैसला किया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत