मुंबई| सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म ‘दिल से’ की अपनी सह-कलाकार मनीषा कोईराला की तारीफ करते हुए कहा है कि वह कई मायनों में किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं। अभिनेता ने लोगों से अभिनेत्री की फिल्म ‘डियर माया’ देखने का भी अनुरोध किया।
शहरुख (51) ने शनिवार को मनीषा को उनकी फिल्म ‘डियर माया’ के लिए शुभकामनाएं दी। फिल्म का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है।
शाहरुख ने ट्वीट किया, “मेरी दोस्त मनीषा कोईराला की फिल्म ‘डियर माया’ आज रिलीज हो गई। कई मायनों में वह किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं..कृपया जाकर उनकी फिल्म जरूर देखिए।”
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई, जो मध्य आयु वर्ग की एक महिला माया देवी की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ देती है।
शाहरुख फिलहाल आनंद एल.राय की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसमें वह एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये